शिवपुरी। जिले में पर्यटन की अपार संभावना होते हुए भी हाशिये पर जा पहुंची पर्यटन नगरी शिवपुरी में देशी विदेशी पर्यटकों को लाने की दिशा में इन दिनों कुछ प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कार्बेट, पन्ना, पचमढ़ी आदि की तर्ज पर पर्यटकों को होम स्टे योजना का लाभ दिलाने की मंशा से 6 अक्टूबर को एक कार्यशाला होटल सुख सागर में आयोजित की जा रही है। पर्यटन संबधन बोर्ड के पदाधिकारि अरविंद तोमर ने बताया कि जिन लोगों के पास अतिरिक्त कमरे हैं, फार्म हाउस या विला हैं ऐसे लोग पर्यटकों के लिये बेड और ब्रेक फास्ट सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तार से जानकारी निमानुसार है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें