- दीपावली के अवसर पर हर साल ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति करती है आयोजन
शिवपुरी। दीपावली से पहले ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के तत्वधान में रविवार को साड़ी वितरण का कार्यक्रम बुजुर्ग महिलाओं के लिए किया गया। विवेकानंद कॉलोनी में स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी कार्यालय पर ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के संयोजक एसकेएस चौहान सहित समाजसेवा समिति के कई लोग मौजूद रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया। यहां पर बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी और मिठाई का वितरण किया गया। ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति हर साल दीपावली दीपावली के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित करती है इसी क्रम में रविवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर रक्षा श्रीवास्तव, अध्यक्ष कपिल गुप्ता, सचिव ओमप्रकाश गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, प्रेम कुमार राजे, अतुल प्रताप सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सीपी गोयल, पीएल शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें