जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण को लेकर शासकीय महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी। शासकीय अध्यापक संगठन ने म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आंदोलन को समर्थन देते हुए जिला स्तरीय मांगों के निराकरण को लेकर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुंनीता सिंह भदौरिया के नेत्रत्व में तहसीलदार बीएस कुशवाह को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक संवर्ग की जिलास्तरीय मांगों के निराकरण की मांग की गई है।
महिला मोर्चा की दीपा सिंह दांगी एवं रामदेवी करोठिया ने संयुक्त रूप से वताया कि शिक्षक संवर्ग की जिलास्तरीय मांगों में शिवपुरी जिले की स्थानांतरण सूची शीघ्र जारी करने, वर्ष 2006 और वर्ष 2007 में नियुक्त नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों की क्रमोन्नति किये जाने, सातवे वेतनमान की द्वितीय किस्त का सभी पात्र शिक्षकों को भुगतान किये जाने, हड़ताल अवधि की वेतन का भुगतान करने, सीएसी एवं बीएसी भर्ती किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर तहसीलदार बीएस कुशवाह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में शासकीय अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, प्रदेश सचिव अरविन्द्र सरैया, प्रांतीय प्रवक्ता आनंद लिटोरिया, श्रीमती सपना चैहान, आभा गौड़, संजय पाराशर, राजेश जाटव, गुण सागर शर्मा, सीताराम कुशवाह, मनोज कोली, विमल शर्मा, हरीप्रकाश कटारे, दीपक भागौरिया, पिछोर से मनदीप तिवारी, दिनेश कछवारे, सतीश शर्मा, विनोद भार्गव, अर्जुन मिर्जा, अखण्ड प्रताप सिंह, रमेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें