पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल ने की सफल मॉकड्रिल
- कसौटी पर खरा उतरा स्टाफ
- संरक्षा के प्रति सतर्कता एवं मुस्तैदी को परखने किया गया मॉकड्रिल अभ्यास
भोपाल। रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के प्रति सजगता को परखने तथा आपदा प्रबन्धन के उपायों को जॉंचने के लिए आज दिनांक 11.10.2021 को एक मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया। इसके लिए 11.30 बजे हूटर बजाकर नियंत्रण कार्यालय को जैसे ही सूचना दी गई कि भोपाल मण्डल के गंजबासौदा-बरेठ रेल खण्ड पर लेवल क्रासिंग संख्या- 290 फाटक के डाउन हाइट गेज से एक ट्रेक्टर-ट्रॉली टकरा गई है। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली के 10-12 मजदूर घायल हो गए हैं। तो हड़कम्प मच गया जबकि तीनों रेल लाइनें व ओएचई सुरक्षित थी व रेल यातायात सामान्य था। सूचना मिलते ही मण्डल रेल प्रबन्धक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देशन में वाणिज्य, इंजीनियरिंग, परिचालन, संरक्षा, संकेत एवं दूर संचार,विद्युत आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मण्डल नियंत्रण कार्यालय पहुंचकर राहत व बचाव कार्य की निगरानी में जुट गए। बीना स्टेशन से 11.43 बजे तथा भोपाल स्टेशन से 11.45 बजे मेडिकल वान से डॉक्टरों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। गंजबासौदा एसडीएम, सिटी कोतवाली पुलिस, देहाती पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस भी घटना स्थल पहुंच गई। बचाव व राहत कार्यों की पूरी तैयारी होने के बाद बाद घटना को मॉक ड्रिल घोषित किया गया। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री विजय प्रकाश ने बताया कि आपदा काल में सम्बन्धित सभी विभागों की सतर्कता और मुस्तैदी एवं आपदा के दौरान अपनाए जाने वाले सभी संरक्षा उपायों की जांच करने तथा विभिन्न गतिविधियों को परखने के लिए यह मॉकड्रिल अभ्यास किया गया। इस मॉकड्रिल अभ्यास में सम्बन्धित सभी विभाग अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क और मुस्तैद पाए गए।
मॉकड्रिल की घोषणा होने पर सभी रेल अधिकारियों एवं रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली है। इस अभ्यास में रेलवे के वाणिज्य, परिचालन, संरक्षा, सुरक्षा, लेखा, संकेत व दूरसंचार, यांत्रिक, विद्युत, कार्मिक विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। आज का यह मॉक ड्रिल मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देश पर सहायक मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री मानस रंजन परिडा के नेतृत्व में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें