बटालियन में हो रहा आयोजन
शिवपुरी। थर्टी फाइव बटालियन एनसीसी शिवपुरी के तत्वाधान में सत्र 2021-22 के प्रथम एटीसी शिविर का प्रारंभ बटालियन स्थित मुख्यालय पर दिनांक 7 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ. शिविर में गुना शिवपुरी दतिया शिवपु र जिले के महाविद्यालय के एसडी तथा एसडब्ल्यू एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए शिविर के प्रारंभ में कैडेटों का पंजीकरण कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखतेहुए करवाया गया पंजीकरण के बाद बटालियन के कमान अधिकारी तथा कैंप कमांडेंट कर्नल धीरेंद्र सिंह ने अपने ओपनिंग एड्रेस में सभी 250 कैडेट्स को संबोधित किया कर्नल सिंह के अनुसार इस शिविर में कैडेट्स को एनसीसी से संबंधित सभी आवश्यक गतिविधियों की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें मैप रीडिंग ,हथियार प्रशिक्षण, तथा अन्य सैन्य विषय भी शामिल होंगे!
कैंप के दौरान छात्रों को पूर्ण रूप से अनुशासित रहने हेतु निर्देशित किया गया !शिविर में 150 एनसीसी कैडेट्स सीनियर डिवीजन के तथा लगभग 100 एनसीसी कैडेट्स सीनियर विंग के शामिल हैं सभी एनसीसी कैडेट्स के शिविर में रुकने की व्यवस्था आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में की गई है तथा उनकी ट्रेनिंग बटालियन के ट्रेनिंग एरिया में संपन्न हो रही है कैंप में कैंप कमांडेंट कर्नल धीरेंद्र सिंह ,डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल आंचल कुमार ,बटालियन के सूबेदार मेजर जय राम सिंह जाट ,बीएचएम मुथप्पा, नायब सूबेदार जसविंदर , सीएचएम संजय पवार ,हवलदार सुरजीत सिंह, सी एच एम जगपाल, तथा अन्य पी आई स्टाफ के साथ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना ,शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना के एनसीसी अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ,शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनीता कैमोर भी कैंप में उपस्थित रहे! उक्त कैंप Bप्रमाण पत्र परीक्षा वाले कैडेट्स के लिए 5 दिन का तथा सी प्रमाण पत्र परीक्षा वाले कैडेट्स के लिए 7 दिन का रहेगा ! कैंप के दौरान नियमित कक्षाओं के साथ-साथ पीटी, ड्रिल परेड तथा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें