एक दिन पहले ही बदमाशों ने प्रधान के घर दर्ज कराई थी आमद, आज सामना होता तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी
-एक दिन पहले प्रधान ने डायल 100 बुलाई, मोहल्ला जगाया तो भाग गए थे चोर आज फिर से आ धमके
-कोतवाली पुलिस को अवगत कराकर गश्त चुस्त करने कहा फिर भी हो गई चोरी, शेम शेम कोतवाली
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। बीच नगर में गश्त पर सवालिया निशान लग गया है। नगर के व्यवसाई दीपक प्रधान के घर लगातार दूसरे दिन बदमाशों ने आमद दर्ज करवाते हुए कोतवाली पुलिस को खुली चुनोती पेश कर दी है। बदमाश प्रधान के घर बीती रात से ठीक एक घण्टे पहले पहुंचे और ऊपर के कमरे में इत्मीनान से सामान की पतारसी कर डाली फिर सामान लेकर चलते बने। नगर के गांधी चौक हनुमान गली में इस तरह चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। घटना स्थल से माधव चोक सहायता केन्द्र चन्द कदम की दूरी पर है। दीपक प्रधान ने बताया कि आज फिर चोर वही जगह, वही मकान में आ धमके। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि कल सीसीटीवी फुटेज पुलिस को आवेदन के साथ देने के बाद भी आज फिर रात 12.06 मिनट पर ठंडी सड़क हनुमान गली मेरे निवास (दीपक प्रधान) के घर में अंदर घुसकर दुकान की गोदरेज अलमारी गद्दी खोलने के बाद ऊपर घर में होकर 40 मिनट तक चोरी की। आज के भी सारे फुटेज आ गये हैं जो की पुलिस को फिर उपलब्ध करा दिए हैं। प्रधान ने क्रोध प्रकट करते हुए कहा कि हमारी इतनी सजगता के बाद भी यदि इस तरह ही इस घटना की अनदेखी पुलिस द्वारा की गई तो निशित कोई बड़ी जानमाल कीहानि होने में कोई समय नहीं लगेगा। दो दिन में दो बार चोरी लगातार हुई है। और पहले दिन पुलिस आवेदन के बाद भी कही ना कहीं पुलिस व्यवस्था की निगरानी वा सुरक्षा में कमी दर्शाती है। प्रधान ने कहा कि हम पुलिस वा प्रशासन का पूरा सहयोग करने को तैयार हैं मगर हर बार की तरह इस बार भी इस घटना को हल्के में ना लिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें