Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ा धमाका: अग्रवाल समाज ने 'केस खत्म' करने की बात पर किया 'आंदोलन स्थगित', तकरार टली

रविवार, 10 अक्टूबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
टीआई के तबादले की मांग पर भी पुलिस के आला अधिकारियों ने लिया 7 दिन का समय
- अग्रवाल धर्मशाला में पहुंचे एएसपी प्रवीण भूरिया और एसडीओपी अजय भार्गव सहित कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया
शिवपुरी। नगर में 7 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती के चल समारोह को लेकर समाज के अध्यक्ष सहित अन्य पर दर्ज किये गए केस में जबरदस्त उफान के बाद आज शाम समझौता हो गया है। अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों के बीच धर्मशाला पहुंचे एसएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव व टीआई सुनील खेमरिया के दर्ज केस में एफआर लगाकर केस खत्म करने के आश्वासन मिलने पर समाज ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। साथ ही समाज ने केस दर्ज करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी रखी थी जिसके बदले में पुलिस के आला अधिकारियों ने एसपी राजेश चन्देल से बात कर 7 दिन का समय ले लिया है। जिस पर समाज के लोगों ने स्वकृति दे दी है। यह बात समाज के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने धमाका से कही। 
एएसपी ने कहा पहली नजर में केस दोषपूर्ण, खत्म करेंगे
एएसपी भूरिया ने कहा कि अग्रवाल समाज के चल समारोह को लेकर दर्ज केस में समाज के लोगों की नाराजगी की बात सामने आई है। हमने इसे लेकर केस को देखा जो पहली नजर में ही दोषपूर्ण नजर आ रहा है इसलिय हम उसमें स्टडी कर खत्म करेंगे। जहां तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई का सवाल है एसपी चंदेल के आते ही हम उस पर 7 दिन में निर्णय लेंगे। 
टीआई खेमरिया ने कहा किसी निजी वजह से हुआ केस दर्ज
टीआई ने मंच से कहा कि किसी तरह की दुर्भावना के चलते केस दर्ज नहीं किया गया है। इसके पीछे एक वजह रही है। में इसी जिले में कोलारस का रहने वाला हूँ आप सभी मेरे परिवार के सदस्य हैं। 
एसपी राजेश के बाहर होने से बढ़ गई बात
एसपी राजेश चन्देल संवेदनशील एसपी हैं। वे बाहर हैं इसलिए मामले ने तूल पकड़ लिया। दूरदराज तक फैले अग्रवाल समाज के लोगों ने ऊपर तक ट्वीट किये तो कहीं ज्ञापन देकर विरोध जताया। आज पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर दिया था। हालांकि इस सबके पहले ही एसपी राजेश चन्देल ने केस खत्म करने का आश्वासन दे दिया था। कुल मिलाकर पूरे मामले के बेहद गरमाने के बाद आज जब समाज के हित में निर्णय पुलिस ने सुनाया तो घटना का पटाक्षेप होता नजर आने लगा है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129