रात डेढ़ बजे आवाज सुन जागे प्रधान आवाज लगाई तो भागे बदमाश सीसीटीवी में हुए कैद
- कुछ देर बाद फिर प्रकट हुए पुलिस बुलाई, मोहल्ला जगाया तो बच गई बड़ी घटना
शिवपुरी। नगर में त्योहार के चलते एसपी राजेश चन्देल ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। पुरानी शिवपुरी और कमलागंज में फोर्स लगा हुआ है लेकिन इसके बाद भी दुस्साहसिक बदमाशो के होंसले बुलन्द हैं। इसकी बानगी बीती रात बीच बाजार में देखने मिली जब कोतवाली इलाके की हनुमान गली में रहने वाले व्यवसाई दीपक प्रधान के घर बीती रात डेढ बजे दो बदमाशों ने सरियों, सब्बल से लैस होकर आमद दर्ज कराई। जो सीसीटीवी में कैद हुए हैं। ये बदमाश उनके छज्जे तक जा पहुंचे। बदमाश अपनी कारगुजारी को अंजाम देना शुरू कर चुके थे लेकिन दीपक की नींद खुल गई। आवाज लगाकर ललकारा तो बदमाश सुआलाल के बाड़े में कूद गए। दीपक की माने तो ये बदमाश फिर वापिस लौटे तब दीपक ने आहट पाकर डायल 100 बुलाई ओर मोहल्ले के लोगों को जगाया तब बदमाश भाग निकले। कुलमिलाकर बड़ी घटना टल गई। मामले की जानकारी दीपक ने कोतवाली पुलिस को देकर रात्रि गश्त चुस्त करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें