शिवपुरी। जिला युवा कराटे संघ शिवपुरी एवं डाण्डे मार्शल आर्ट अकादमी शिवपुरी के महासचिव सेनसई हितेंद्र सिंह डाण्डे ने बताया कि कराटे की तृतीय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर 2021 को किया गया । जिला स्तरीय प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी संजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष (भा.ज.पा.) राजू बाथम एवं फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मखमाना द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर नमन किया तथा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें