शिवपुरी। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत गांधी जयंती गांधी एवं शास्त्री जयंती पर जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एचपी वर्मा , अपर कलेक्टर एडीएम श्री उमेश शुक्ला , डिप्टी कलेक्टर एवं डीपीसी श्रीमती शिवांगी अग्रवाल प्राचार्य जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी विवेक श्रीवास्तव ने झंडी दिखाकर रवाना किया रैली के माध्यम से जन सामान्य को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने कोरोना का टीकाकरण करवाने स्वच्छता मिशन में भागीदारी करने का संदेश दिया गया रैली का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता मिशन के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने मैं सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना रहारैली को सफल बनाने में प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी बीआरसीसी श्री अंगद सिंह तोमर जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी के हरीश शर्मा श्री दिनकर निखरा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज निगम जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री महेंद्र तोमर एनएसएस
प्रभारी श्री अमर सिंह अटरिया श्री दुर्गेश चौबे श्री मुकेश मिश्रा श्री सोनू जैन श्री गगन श्रीवास्तव श्री मोहन मेहता श्री राकेश कुलश्रेष्ठ श्रीमती स्वाति वान झील श्रीमती नमिता जुनेजा श्री दिलीप राय श्री मनोज वशिष्ट का विशेष सहयोग रहा।
प्रभारी श्री अमर सिंह अटरिया श्री दुर्गेश चौबे श्री मुकेश मिश्रा श्री सोनू जैन श्री गगन श्रीवास्तव श्री मोहन मेहता श्री राकेश कुलश्रेष्ठ श्रीमती स्वाति वान झील श्रीमती नमिता जुनेजा श्री दिलीप राय श्री मनोज वशिष्ट का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें