प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग के माध्यम होगी ब्रांडिंग
पर्यटन क्षेत्र में भी महिलाएं बढ़ाएंगी अपना हाथ
शिवपुरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह जी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं अजीबका से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत शिवपुरी जिले के कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में सहरीय अजीबका मिशन के तहत स्वरोजगार बढ़ाने हेतु फूड प्रोसेसिंग सहित अन्य कार्यों में जिसमें प्रमुख पर्यटन एवं पर्यटकों से जुड़ी विभिन्न सेवा प्रदत योजनाओं मैं सहभागिता करने और उन्हें बेहतर बनाते हुए उसमें उचित प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनके बनाई गई उत्पादों को सोन चिरैया ब्रांड के नाम से देश एवं प्रदेश में नाम देते हुए बेहतर बाजार मुहैया कराने हेतु प्रयास किया जा रहा है इसी तारतम्य में जिला पर्यटन सहकारी संस्था शिवपुरी द्वारा शिवपुरी शहर की अत्यंत गरीब एवं अन्य पढ़ी-लिखी महिलाओं की एक बैठक कार्यशाला का आयोजन संस्था की संचालक श्रीमती निशा शर्मा के निवास पर आयोजित की गई उक्त बैठक में जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर एवं DATCC की सचिव श्रीमती शिवांगी अग्रवाल एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष कौन अरविंद सिंह तोमर तथा जिला पर्यटन सहकारी संस्था के प्रबंधक श्री महेंद्र सिंह राजावत और नगरीय प्रशासन विभाग नगर पालिका शिवपुरी क्षेत्र में शहरी आजीविका मिशन के कोऑर्डिनेटर श्री आर पी सिंह उपस्थित थे इस अवसर पर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के संबंध में डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल द्वारा देश में असंगठित खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 25 लाख से अधिक खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां जो गैर पंजीकृत एवं अनौपचारिक रूप से चल रहे हैं उन्हें बेहतर ढंग से पंजीकृत करा कर उचित प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर भारत से जोड़ते हुए चलाने की बात कही वही मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर ने कहा की शिवपुरी जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं है आत्मनिर्भर भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने और पर्यटन क्षेत्र में सेवा प्रदत्त कार्यों में महिलाओं को और अधिक सहभागिता के साथ गाइड टैक्सी ऑपरेटर एवं शिल्प कला के साथ-साथ स्थानीय भोजन एवं कला से रूबरू कराना भी शामिल है साथ ही मध्यप्रदेश में शासन की मंशा अनुसार सुरक्षित महिला सुरक्षित पर्यटन योजना के तहत इन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है महिलाएं खुद अपनी योजनाएं बनाएं और मजदूर से लेकर सुपरवाइजर मैनेजर और मालिक भी स्वयं बने शहरी आजीविका मिशन नगर पालिका शिवपुरी के कोऑर्डिनेटर श्री आर पी सिंह द्वारा महिलाओं को स्व सहायता समूह बनाकर उचित ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्य करने के लिए प्रारंभिक पूंजी कच्चा सामान निवेश तथा अनुदान सहित तैयार माल एवं सामग्री को उचित बाजार एवं मार्केटिंग करने तथा शासन से विभिन्न सहयोग करने के बारे में बताया जिला पर्यटन सहकारी संस्था के प्रबंधक श्री महेंद्र सिंह राजावत द्वारा महिलाओं के समूह को संस्था की ओर से समय-समय पर उचित मार्गदर्शन सहयोग के साथ-साथ सहकारिता अधिनियम के तहत समूह की पंजीयन की मदद करने के बारे में आश्वासन दिया इस कार्यशाला मैं शहर की लगभग 80 से 100 महिलाएं एवं बालिकाओं उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें