शिवपुरी। आज से बदरवास पर भी ट्रेन रुकने की शुरुआत हो गई। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाई। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल अंतर्गत बदरवास स्टेशन पर ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल के प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ किया। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री, भारत सरकार श्री ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया नें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज दिनांक 01.10.2021 को 22.20 बजे बदरवास स्टेशन पर गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर गाड़ी संख्या 01126/01125 ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल के बदरवास स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बदरवास स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री, मध्य प्रदेश शासन एवं श्री बीरेंद्र रघुवंशी, माननीय विधायक कोलारस की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस समारोह में मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री विजय प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर श्री दिनेश कलामे, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री अजय कुमार माथुर, मण्डल इंजीनियर (पश्चिम) श्री रोहित रघुवंशी सहित अन्य रेल अधिकारी तथा बदरवास एवं आसपास के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जन सामान्य उपस्थित रहे।
गाड़ी संख्या 01126/01125 ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल की समय-सारणी गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को) ग्वालियर स्टेशन से 19.50 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन बदरवास स्टेशन पर 22.18 बजे पहुँचकर, 22.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे रतलाम स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को) रतलाम स्टेशन से 17.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बदरवास स्टेशन पर 03.38 बजे पहुंचकर, 03.40 बजे प्रस्थान कर, 07.47 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुँचेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें