शिवपुरी। नगर में रामपोर दरवाजा पुरानी शिवपुरी स्थित प्राचीन भगवान श्री राम और हनुमान जी के मंदिर के बीच नाली चोक होने से सड़क पर बह रही नाली की गंदगी। इसके अतिरिक्त सिंध प्रोजेक्ट के अंतर्गत घटिया इंजीनियरिंग के कारण पुरानी शिवपुरी की लाइन में प्रेशर ना मिलने के कारण सिद्धेश्वर पाइप लाइन से डबल पानी का प्रेशर देने के लिए 2 वर्ष पूर्व बनाई गई सीसी तोड़ दी गई है जिसका भराव सही नहीं किया गया है सड़क की चौड़ाई वैसे ही कम है साथ ही खुदाई से सड़कें उबड़ खाबड़ हो गई है बची खुची कसर नाले के पानी की गंदगी ने पूरी कर दी है रामपुर दरवाजे स्थित पुलिया टूटी और जर्जर स्थिति में है इसके दोनों ओर नाले में कचरे का जमाव इकट्ठा हो रहा है क्योंकि पुरानी शिवपुरी का आधा कचरा इसमें डाला जाता है यदि जिम्मेदार अधिकारी शहर का मुआयना चार पहिए की गाड़ी के बजाए दो पहिए की गाड़ी से करें तो उन्हे शहर की वास्तविक स्थिति का पता लगेगा दीपावली पर भगवान श्री राम और हनुमान जी के मंदिर के बीज गंदगी देखकर भक्तों एवं आसपास के नागरिकों में रोष है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें