शिवपुरी। अगर आप नागरिक बैंक से होकर पतली गली से होते हुए थीम रोड गए होंगे तो इस खबर का दर्द समझते देर नहीं लगेगी। दअरसल इस गली में जगह पहले से कम है। उस पर यहां के दुकानदारों ने सामान सड़क पर रख लिया है। जिससे रास्ता और सकरा हो जाता है फिर जाम के हालात बनते हैं। हालाकि फ़ोटो जब लिये तब ट्रैफिक जाम नहीं था। नपा को कार्रवाई करनी चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें