शिवपुरी। जानकी सेना संगठन मप्र के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेश जैन राजू (प्रेम स्वीट्स) के निज
निवास प्रेम विला पर आयोजित महामंडलेश्वर महाराज श्री पुरुषोत्तम दास जी का विशेष अभिनंदन समारोह और
भोजन प्रसादी का आज आयोजन रखा गया जहां सभी जनों ने प्रेम विला में ही भोजन प्रसादी पाई। इस अवसर पर प्रेम विला और प्रेम स्वीट के संरक्षक प्रेम कुमार जैन, प्रेम स्वीट के संचालक राजू राजेश जैन संगठन के संस्थापक सदस्य श्री ब्रजेश सिंह तोमर, एडवोकेट विजय तिवारी, आकाश शर्मा, रामजी व्यास, पत्रकार विपिन शुक्ला, श्री नरेन्द्र पचौरी, श्री बॉबी राजा, श्री पुरुषोत्तम कांत शर्मा, श्री बीके शर्मा, श्री विनय शर्मा, श्री वैभव कबीर, श्री कालीचरण शर्मा, श्री अजय रावत, श्री नीरज रावत, श्री कन्हैया राम, संगठन अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
भोजन प्रसादी का आज आयोजन रखा गया जहां सभी जनों ने प्रेम विला में ही भोजन प्रसादी पाई। इस अवसर पर प्रेम विला और प्रेम स्वीट के संरक्षक प्रेम कुमार जैन, प्रेम स्वीट के संचालक राजू राजेश जैन संगठन के संस्थापक सदस्य श्री ब्रजेश सिंह तोमर, एडवोकेट विजय तिवारी, आकाश शर्मा, रामजी व्यास, पत्रकार विपिन शुक्ला, श्री नरेन्द्र पचौरी, श्री बॉबी राजा, श्री पुरुषोत्तम कांत शर्मा, श्री बीके शर्मा, श्री विनय शर्मा, श्री वैभव कबीर, श्री कालीचरण शर्मा, श्री अजय रावत, श्री नीरज रावत, श्री कन्हैया राम, संगठन अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें