शिवपुरी। श्रीमती शमा छिब्बर, शिवपुरी की सुप्रसिद्ध शिक्षाविद, विद्यालय संचालिका एवं समाज सेवी थी। अनुशासन, सेवा और समर्पण का पर्याय थी। बाल शिक्षा निकेतन, छिब्बर स्कूल में वे सदा मौजूद रहेंगी, अपने आशीर्वाद के साथ। कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने स्वर्गीय शमा छिब्बर की पांचवी पुण्यतिथि में यूं अपने उदगार व्यक्त किए।
भजन गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियों ने मोहा मन
इस रोचक कार्यक्रम में भजन गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियों के साथ मधुर श्रद्धांजलि विद्यालय के कुछ पूर्व छात्र, छात्राओं ने दी। हर देश में तू, हर भेष में तू प्रार्थना नमन शर्मा एवं साथियों ने गाई वहीं शारदे जय हंस वाहिनी में धर्मांशू खेमरिया के स्वर मै था! इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्रीमंत एवं विशिष्ट अतिथि कलेक्टर अक्षय सिंह जी एवं एसपी राजेश सिंह चंदेल ने दीप प्रज्वलित किया। पंडित जसराज के भजन मधुराष्टकम पर नृत्य प्रस्तुति सिमरन और साक्षी ने दी। नीतिज्ञ सक्सेना ने वैष्णव जन तो तेने कहिए और नैंसी श्रीवास्तव ने भजन राम भजन कर मन गा कर संगीतमय वातावरण रच दिया। नीति सक्सेना ने महागणपतिम मनसा स्मरामी पर जबरदस्त प्रस्तुति दी जिसके पश्चात कोमल और सोनल द्वारा श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी द्वारा अंतिम सांस्कृतिक प्रदर्शन किया गया।
संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर ने इस कार्यक्रम की परिकल्पना के विषय में बताया कि दो वर्ष पूर्व शमा छिब्बर स्मृति सम्मान समारोह उन्होंने विद्यालय के पूर्व छात्रों को जोड़ने हेतु समर्पित किया था। छिब्बर मैडम की पुण्यतिथी उनकी स्मृतियों को संजोने के लिए उनके कुछ प्रिय बच्चों एवं पूर्व छात्र छात्रों को उनकी उपलब्धियों हेतु सम्मानित कर वे हर वर्ष ये आयोजन करती हैं। इस वर्ष चार चिकित्सकों एवं एक फौजी छिब्बर स्कूल पूर्व छात्र को सम्मानित किया गया जिनमें टीकाकरण अधिकारी डा. संजय रिशीश्वर, Dr. प्रवीण गर्ग, dr. दुष्यंत दुबे, Dr. योगेन्द्र रघुवंशी एवं मेजर रोहन गुप्ता शामिल थे। उन्हें ऐसा प्रतीत होता है कि श्रीमती छिब्बर का स्नेह स्वयं श्रीमंत को खींच लाया हो। मुख्य अतिथि ने इन पांचों को स्मृति चिन्ह एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित किया।
कार्यक्रम का महत्वपूर्ण अंश था विद्यालय की पत्रिका प्रेरणा का विमोचन, जिसमें 1997 के बाद से कई पूर्व छात्रों की उपलाधियों एवं अभिव्यक्ति को संजोया गया है। प्राचार्य पवन उपाध्याय ने सभी उपस्थित अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।
इस यादगार कार्यक्रम में शिक्षा विभाग DEO संजय श्रीवास्तव, BRC अंगद सिंह, विद्यालयों के संचालकगण, व्यापम के सदस्य आलोक एम इंदोरिया , प्राइवेट स्कूल् एसोसिएशन के पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, जिनेंद्र जैन, रोटरी अध्यक्ष आशीष बंटू जैन, लायंस अध्यक्ष विनोद शर्मा, परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यगण, सम्मानित चौबे सर, द्विवेदी सर, अमिताभ त्रिवेदी, डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता ने इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें