अशोका होटल में जुटेंगे 20 राज्यों के बाल अधिकार कार्यकर्ता
भोपाल। चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन इंडिया की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आज भोपाल में आयोजित हो रही है।बैठक में देश भर के 20 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग लें रहे है।भोपाल के अशोका होटल में आयोजित इस बैठक का शुभारंभ,डीआईजी भोपाल इरशाद वली एवं फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा करेंगे।
फाउंडेशन के सचिव राष्ट्रीय सचिव डॉ कृपाशंकर चौबे के अनुसार इस बैठक में चार सत्रो में बाल कल्याण से जुड़े विविध सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक पक्षों पर विमर्श होगा।बैठक में किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो, श्रम कानून,एवं बालकों से जुड़े अन्य कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की जायेगी।डॉ चौबे के अनुसार चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन के मप्र के अलावा बिहार,यूपी,बंगाल,त्रिपुरा, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, असम,हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, मणिपुर, झारखंड,जम्मू,गोवा,महाराष्ट्र समेत 20 इकाइयों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।सभी राज्यों में बाल कल्याण के क्षेत्र में जारी नवाचारों एवं जेजे एक्ट की मैदानी दिक्कतों औऱ उनके प्रामाणिक समाधान पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।
फाउंडेशन द्वारा कोरोना काल में देशभर में संचालित की गई गतिविधियों का लेखाजोखा भी इस बैठक में रखा जाएगा।पहली बार बाल कल्याण समितियों एवं जेजे बोर्ड्स की कार्यप्रणाली एवं सरकारी प्रावधानों में व्याप्त विसंगतियों पर भी समाधान परक विमर्श इस बैठक में होगा।डॉ चौबे के अनुसार बैठक में निर्धारित एजेंडे के अलावा एक समग्र प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा जिसमें उन मैदानी समस्याओं का रेखांकन एवं समाधान भी होगा जो व्यवहार में सामने आती है।फाउंडेशन इस आशय के प्रस्ताव को केंद्र एवं राज्यों की सरकार को भेजेगा।कार्यसमिति का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें