शिवपुरी। नगर की पॉश श्रीराम कॉलोनी से एक बाइक चुरा ली गई। बदले में आती क्या खंडाला यानी पुरानी पुलिस लिखी खाली टैंक की ऐसी बाइक चोर छोड़कर गया जिसका चेसिस नम्बर ट्रेस करने पर नो रिकॉर्ड फाउंड लिखा आ रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। दरअसल श्री राम कॉलोनी में डॉक्टर राजेन्द्र पबैया के घर देवेंद्र धाकड़ बीती शाम 6 बजे अपनी बाइक हीरो डीलक्स क्रमांक एमपी 33 एमएम 1074 से गये थे। जब बाहर आये तो बाइक नहीं थी। हैरान परेशान हुए तब एक पुरानी बाइक हीरो डीलक्स नजर आई। जिसके कांच पर पुलिस लिखा था। पेट्रोल टैंक खाली था। चेसिस नम्बर सर्च किया तो नो रिकॉर्ड फाउंड आया। बाद में देवेंद्र धाकड़ निवासी वार्ड नम्बर 6 चौरसिया मोहल्ला नरवर ने रिपोर्ट लिखवाई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें