कैलाशवासी श्रीमंत माधो महाराज सिंधिया समारोह समिति शिवपुरी ने मनाया राजमाता का जन्मदिन
शिवपुरी। कैलाशवासी श्रीमंत माधो महाराज सिंधिया समारोह समिति शिवपुरी द्बारा आज सदर बाजार कार्यालय पर राजमाता का जन्मदिन मनाया गया जिसके चलते मिठाई और प्रसाद वितरण भी किया गया जिसमे समिति के रामकृष्ण मित्तल, माखनलाल राठौर, यशवंत जैन,मोहनमधुर गुप्ता, मनीराम राठौर, श्यामसुंदर राठौर, ऊषा भार्गव, अनिल गोयल, राहुल गर्ग, इंजीनियर अवधेश सक्सेना, मुकेश आचार्य, जितेंद्र गोयल वकील, रजिया खान, विनय चन्द झा एवं भारी मात्रा में समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें