गुना पुलिस की नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही
गुना। पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले ड्रग माफियाओं के विरूद्ध एक विषेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड कार्यवाहियां की जा रहीं है। इसी सिलसिले में एसडीओपी राघौगढ़ श्री बी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में जिले के धरनावदा थाना पुलिस द्वारा गत् दिवस राजस्थान तरफ से सिलेरियो कार में अवैध मादक द्रव्य अफीम की तस्करी करते हुये अंर्तराज्यीय तस्कर बलदेव पुत्र नारायण सिंह मीना उम्र 50 साल निवासी ग्राम रानी खेजड़ा, थाना चांचौड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा बताया कि एक सफेद रंग की सिलेरियों कार क्रमांक एमपी 08 सीबी 1746 में एक व्यक्ति के राजस्थान तरफ से अफीम लेकर धरनावदा होते हुये रूठियाई की ओर आने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना के मिलते ही तत्काल एसडीओपी राघौगढ़ श्री बी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में धरनावदा थाना प्रभारी एवं पुलिस एक विशेष टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया। यह टीम बिना कोई देर किये तुरंत ही रूठियाई-धरनावदा मार्ग पर ओढ़ा की पुलिया पर पहुंची और कार के आने का इंतजार किया, जहां कुछ ही देर बाद उक्त कार के आने पर पुलिस द्वारा किसी तरह कार को रोक लिया और जिसके चालक को वाहर निकालकर हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम बलदेव पुत्र नारायण सिंह मीना उम्र 50 साल निवासी ग्राम रानी खेजड़ा, थाना चांचौड़ा का होना बताया। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर एक पन्नी में 650 ग्राम अफीम कीमती करीबन 5,00000/-रूपये की मिली। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से मिली अफीम एवं सिलेरियो कार को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरूद्ध थाना धरनावदा में अप.क्र. 352/21 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह राजस्थान से अफीम लेकर आया था और शिवपुरी जिले के कोलारस के पास एक ढाबे वाले को बेचने जा रहा था। पुलिस द्वारा राजस्थान के अफीम बेचने वाले एवं ढाबे वाले दोंनो की पहचान कर ली गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
गुना पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनोद सिंह राठौर, धरनावदा थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरूण सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक मसीह खांन, सउनि संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक अजेन्द्र पाल सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक दीपक तोमर, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक धीरेन्द्र राजावत, आरक्षक हेमंत बाथम, आरक्षक सत्येन्द्र गुर्जर, आरक्षक अनुज गुर्जर, आरक्षक प्रधुम्न शुक्ला, आरक्षक एवं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा इस टीम को पुरूष्कृत किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें