शिवपुरी। आमजन को पौष्टिक व्यंजन यानि मिष्ठान, दूध, पनीर, खोया, मसाले, मिठाई मिले इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के खाद्य एवं अपमिश्रण विभाग की है लेकिन यह विभाग नींद में साल भर सोया रहता है। होली, दिवाली आते ही इस विभाग के कुम्भकर्ण अधिकारी मैदान में उतर पड़ते हैं और फिर त्योहार के मौके पर सेम्पलिंग का खेल शुरू हो जाता है वह भी तहसील स्तर पर। दलील दी जाती है कि दुकानदार खराब माल न खपायें इसलिये छापेमारी करते हैं लेकिन क्या यही काम साल भर नहीं हो सकता ? सरकार से क्या त्यौहार के ठीक पहले मैदान में निकलने के निर्देश रहते हैं या साल भर तनखाह नहीं मिलती ? इस त्योहारी सीजन पर छापेमारी को लेकर लोग तरह तरह के आरोप भी लगाते देखे जाते हैं।
आज बैराड़ जा पहुंचे दूध के 2 सेम्पल लिये
बड़ी मछलियों पर कब होगी कार्रवाई
नगर की कुछ बड़ी मछलियां सफेदी की आड़ लेकर त्योहार पर दम से बिजनिस करती हैं। इन पर कार्रवाई आखिर खाद आप मिश्रण विभाग क्यों नहीं करता। छोटे दुकानदार के सेम्पल भरे जाते हैं वह भी गलत बात नहीं लेकिन लंबरदारों की गिरेबां में कोई नहीं झांकता क्या ये दूध के धुले हुए हैं, लोगों की मांग है कि इन नामचीन के सेम्पल भी लिए जाने चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें