शिवपुरी। वीरेंद्र शर्मा (गोल्डी) मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा वरिष्ठ नागरिक डे के शुभ अवसर पर वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों का सम्मान किया उन्हें पुष्पमाला श्रीफल एवं फल देकर सम्मानित किया गया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर कैलाश नारायण मेवाफराेस, डॉ धर्मेंद्र दीक्षित, भीमसेन शाक्य, डॉ रीना शर्मा जिला समन्वयक, शिशुपाल सिंह जादौन विकासखंड समन्वयक शिवपुरी, वीरेंद्र शर्मा (सचिव) वैभव पर्यावरण वेलफेयर सोसायटी, सुशील दीक्षित संस्था अध्यक्ष, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने कहा कि सम्मान करना हम परिवार में से ही सीखते हैं एकल परिवार के कारण बच्चे अपने माता-पिता की सेवा नहीं कर पा रहे हैं पहले के जमाने में संयुक्त परिवार हुआ करते थे उस समय वृद्ध आश्रम नहीं थे उनकाे सम्मान के साथ घर पर रखा जाता था। डॉ रीना शर्मा ने कहा कि हमारे यहां आने का उद्देश्य आपस में खुशियों को बांटना है ना की किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना अगर हम इस मकसद में कामयाब हो गए तो समझो हमने चारों धाम का तीर्थ प्राप्त कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें