शिवपुरी। यूं तो करवा चौथ का हर सुहागिन स्त्री के दिल में अहम स्थान है, फिर भी कुछ खास जोड़ियों के लिये करवा चौथ का विशेष महत्व है। शिवपुरी में 24 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जा रहा है।पिछले कई दिनों से चूड़ी, कंगन, साड़ी लहंगा, चुनरीसे लेकर व्यूटी पार्लर पर सजने सवरने का क्रम जारी रहा और आज आखिर पति की लंबी उम्र के लिये व्रतरखा गया है। शाम को आसमान में जैसे ही चाँद नजर आएगा। दिन भर से निर्जला स्त्रियाँ व्रत खोलेंगी। पंजाबी समाज में शादी की पहली साल का खास महत्व रहता है सो जिन घरों में शादी हुई हैं वहांजोरदार आयोजन होंगे। कुल मिलाकर सभी के जीवन में उमंग, उत्साह, खुशियों की बहार हो इसीकामना के साथ आप सभी को धमाका टीम एवम हम सभी की ओर से करवा चौथ की शुभकामनाएं।
नवीन नीतू मलिक संचालक ओशियन कम्प्यूटर
इंजीनियर सचिन आँचल चौहान, प्रभारी मड़ीखेड़ा सांसद प्रतिनिधि हेमंत रवजीत ओझा कपिल राखी भार्गव, सिंधिया निष्ठ बीजेपी नेता
शिक्षाविद किशोर प्रतिभा जैमनी रोटेरियन सर्वेश प्रिया अरोरा सीएमओ सौरभ आकांक्षा गौड़ एडवोकेट संजीव स्वाति बिलगइयाँ मोहित मीनू सडाना
अंकुर पलका सहगल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें