शिवपुरी। नगर में दशहरे पर दो बड़े आयोजन की परंपरा कायम रही है। इस बार भी नगर के सिधेस्वर मंदिर पर और काली माता मंदिर प्रांगढ़ में रावण के पुतले दहन किये जायेंगे। 15 अक्टूबर को अहंकार खाक होगा जिसकी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। हालांकि कोरोना का साया इस बार भी दशहरे के बड़े आयोजन पर छाया हुआ है यही कारण है कि रावण के पुतलों का दहन जोरदार ढंग से नहीं हो रहा। नगर का पहला आयोजन श्री सिधेस्वर मन्दिर प्रांगढ़ में होगा। लेकिन इसके लिए हर साल नगर के जलमंदिर आनंदपुर से राम रावण की शोभा यात्रा इस बार नहीं निकाली जाएगी। पंजाबी परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील भुगड़ा द्वारा जारी प्रेस आमंत्रण में इसके पीछे कोरोना में समाज को बड़े पैमाने पर हुई छति के चलते चल समारोह न निकालने की बात कही गई है। हालांकि सिधेश्वर मैदान पर कोरोना प्रोटोकॉल के साथ रावण दहन होगा।
काली माता पर दहन से पूर्व शोभायात्रा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें