नए प्रोजेक्टर, नए पर्दे के साथ बदला बालकनी का लुक
- नए सिरे से दर्शकों के स्वागत को तैयार की प्रदीप मित्तल ने टॉकीज
शिवपुरी। कोरोना में सबसे अधिक प्रभावित हुए छविगृह भी अब फिर से खुलने जा रहे हैं। लगातार घाटे के बावजूद मालिकों ने हिम्मत बटोरते हुए दर्शकों को टॉकीज तक लाने के लिये सिनेमा हॉल को जहां अंदर से नया लुक दिया है वहीं बैठक व्यवस्था कोरोना प्रोटोकॉल से करते हुए सिटिंग नई कर दी है। नगर के थीम रोड कलारबाग स्थित शिव मंदिर टॉकीज भी दिवाली पर दर्शकों की अगवानी के लिये पूरी तरह सज धजकर तैयार हो चुकी है। टॉकीज मालिक प्रदीप मित्तल ने बताया कि नए विशाल पर्दे के साथ डोल्वी साउंड और नया प्रोजेक्टर लगाया गया है। दर्शकों को दूर दूर और फैलकर बैठने का मौका मिले इस व्यवस्था को कोरोना के हिसाब से तैयार किया गया है। बता दें कि फ़िल्म का सही आनंद बड़े पर्दे पर ही मिलता है।
महाबली आज से शुरू, 5 को सूर्यवंशी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें