शिवपुरी। साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा प्रदेश के लेखकों की मौलिक कृति के प्रकाशन के लिए पांडुलिपि प्रकाशन में प्रथम कृति के लिए शिवपुरी जिले से युवा कवि आशुतोष शर्मा ओज की कविता संग्रह का चयन प्रदेश स्तरीय समिति के द्वारा किया गया है।
साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के निदेशक विकास दवे ने उक्त आशय की जानकारी विधिवत पत्र के रूप में प्रदान करते हुए कहा कि कैलेंडर वर्ष 2018 व 2019 के लिए आशुतोष ओज की कविता संग्रह स्वीकृत की गई है।पत्र में दवे ने कहा कि पुस्तक प्रकाशन सहायता अनुदान की शर्तों के अनुसार आप अपनी पुस्तक के प्रकाशन का काम समय सीमा में करें, पुस्तक प्रकाशन के पूर्व पुस्तकाकार पांडुलिपि की डमी का अकादमी से अंतिम परीक्षण कराना अनिवार्य है,मेरी और से आशुतोष ओज को हार्दिक शुभकामना।
ज्ञातव्य हो कि जिले से केवल आशुतोष ओज की कविता संग्रह का चयन प्रदेश स्तरीय साहित्यकारों की समिति के द्वारा किया गया है,इसके लिए विधिवत बीस हजार रुपये का अनुदान संस्कृति विभाग देती है,युवा साहित्यकारों को प्रोत्साहन देने के लिए उक्त योजना प्रारम्भ की गई है।आशुतोष के इस चयन पर शिवपुरी जिले के समस्त साहित्यकारों ने शुभकामना प्रदान की है,जल्द ही उक्त कविता संग्रह विमोचन के लिए तैयार होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें