शिवपुरी। नगर के ह्रदय स्थल पर बीती रात दो युवतियां आपस में झगड़ बैठी। जमीन पर एक दूसरे को पटककर मल्लयुद्ध होने लगा। आसपास कोई महिला मौजूद नहीं थी इसलिये बीच बचाव की कोशिश मौखिक रूप से पुरुषों द्वारा की गई। जब बात ज्यादा बढ़ी ओर दोनों युवती लड़ती ही रहीं तब लोगों ने पुलिस को बुलाने की बात कहीं तब कहीं जाकर दोनों अलग हुईं और देख लेने की धमकी देकर गईं। यह दोनों कौंन हैं और किस बात को लेकर आपस मे झगड़ी यह ज्ञात नहीं हो सका। मोके पर दर्शक जमा जरूर हो गए थे। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें