शिवपुरी। प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक आदरणीय सुब्बाराव जी, अब हमारे बीच नहीं रहे। वह ऐसे सरल और जीवट व्यक्तित्व थे, जिनसे सृष्टि की पहचान होती है। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे। सादर विनम्र नमन। उन्हें याद करते हुए हमारे मीडिया साथी वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर संजीव बाँझल से उनकी अमिट यादें जुड़ी हुई हैं। वे कहते हैं कि शिवपुरी आगमन पर उनका इंटरव्यू दैनिक भास्कर के लिए किया था, जो मेरे जीवन के बेहतरीन यादगार पलों में से एक है। उनके साथ बिताया यह यादगार पल कभी विस्मृत नहीं होगा।
धमाका टीम की तरफ से इन पंक्तियों के साथ उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.....
एकता परिषद की रीढ़ थे सुब्बाराव
एकता परिषद की रीढ़ रहे सुब्बाराव ने शिवपुरी में एकता परिषद के जिला सयोजक रामप्रकाश शर्मा के साथ लम्बे समय तक काम किया। आदिवासियों के उतथान से लेकर अनेक यात्राएं उनकी यादों को सदैव जीवित रखेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें