शिवपुरी। नगर में 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र में मूर्ति तभी स्थापित की जा सकेगी जब पुलिस से परमीशन ली जाएगी। साथ ही बिजली का कनेक्शन भी लेना जरूरी होगा। ऐसा न होने पर पुलिसिया कार्रवाई से गुजरना पड़ सकता है। यह बात कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने आज शांति समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सुरक्षित दूरी और मास्क के अलावा अधिकतम 10 लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक में माधो महाराज समिति के प्रमुख रामकृष्ण मित्तल, पूर्व नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, वरिष्ठ पत्रकार विपिंन शुक्ला, पत्रकार संजीव बाँझल, बीजेपी नेता अजय जुनेजा, संतोष शर्मा, देवेंद्र कुशवाह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें