शिवपुरी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत New India@75 के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान जागरूकता विषय पर शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी में दीवार लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी इकाई 1 डॉ पल्लवी शर्मा गोयल बताया कि दीवार लेखन के माध्यम से स्वयंसेवक दूसरों को रक्तदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।जीवन बचाने के लिए खून चढाने की जरूरत पडती है। दुर्घटना, रक्तस्त्राव, प्रसवकाल और ऑपरेशन आदि अवसरों में शामिल है, जिनके कारण अत्यधिक खून बह सकता है और इस अवसर पर उन लोगों को खून की आवश्यकता पडती है। कार्यक्रम अधिकारी इकाई 2 राकेश शाक्य ने बताया कि थेलेसिमिया, ल्यूकिमिया, हीमोफिलिया जैसे अनेंक रोगों से पीडित व्यक्तियों के शरीर को भी बार-बार रक्त की आवश्यकता रहती है अन्यथा उनका जीवन खतरे में रहता है। जिसके कारण उनको खून चढाना अनिवार्य हो जाता है। अनेक कारणों से जैसे उन्नत सर्जरी के बढतें मामलों तथा फैलती जा रही जनसंख्या में बढती जा रही बीमारियों आदि से खून चढाने की जरूरत में कई गुना वृद्वि हुई है। लेकिन रक्तदाताओं की कमी वैसी ही बनी हुई है। इसलिए स्वयंसेवकों द्वारा दीवार लेखन कर लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक देवेश धानुक, प्रद्युम्न गोस्वामी, आदित्य पाठक, अभिषेक सिंह चौहान, यश यादव, साक्षी गुप्ता, प्रांशी लक्षकार, निशिका शिवहरे, तान्या शिवहरे , खुशबू शर्मा के साथ-साथ 30 से अधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें