शिवपुरी। गांधी जयंती के सुअवसर पर शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग ने व्याख्यान संगोठी का आयोजन किया।
जिसमें राजनीति विज्ञान विभाग के हेड प्रो.पुनीत कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि आज भी गांधीजी के विचारों की आवश्यकता है, सौ साल पहले गांधी जी द्वारा बताए पर्यावरण संरक्षण, गरीब कल्याण, अष्प्रश्यता निवारण की आज भी महती आवश्यकता है।संविधान के अधिकतर उपबंध गांधी जी के विचारों से प्रभावित है, प्रत्येक विद्यार्थी को एक बार भारतीय संविधान का अध्ययन अवश्य करना चाहिए। प्रो राघवेंद्र गर्ग ने बताया कि आज भारत सहित अन्य देश भी बड़े उत्साह से 151 वी गांधी जयंती मना रहे हे , गांधी जी द्वारा बताए मार्ग पर चल रहे है।गांधी जी द्वारा बताए अहिंसा के मार्ग पर चलने की आज ज्यादा ही आवश्यकता है ,आज जब आतंकवाद और विस्तारवाद से सम्पूर्ण विश्व त्रस्त है ऐसे समय में गांधी का अहिंसा मार्ग विश्व शांति के लिए एकमात्र उपाय है ।
गांधी के सम्मान के मद्देनजर 2 अक्टूबर को सभी देश विश्व अहिंसा दिवस मना रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें