थाईलैंड। पुलिस ने 42 वर्षीय सिरीरानी और उसके 48 वर्षीय प्रेमी चालरम को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने ऐतहासिक स्थल पर दिन के उजाले में यौन संबंध बनाने की बात कबूल की है। दोनों ने कहा कि इस बारे में पहले से कोई प्लान नहीं था।
दरअसल थाईलैंड (Thailand) में एक कपल को पब्लिक प्लेस पर संबंध बनाने के जुर्म में गिरफ्तार (Couple Arrested) कर लिया गया. कपल एक ऐतिहासिक स्मारक पर शारीरिक संबंध बना रहे थे तभी लोगों ने वीडियो बना लिया बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह घटना चियांग माई प्रांत की है। जब वीडियो पुलिस ने देखा तो कपल की तलाश की। फिर सिरी रानी 42 एवम उसके प्रेमी चालरम 48 को पकड़ लिया। चालरम ने कहा कि यह सही है कि हमने संबंध बनाए। हम दीवार के पिछले हिस्से में थे तो लगा कोई देख नहीं रहा। ऐतिहासिक इमारत के अनादर का कोई इरादा नहीं था। मैं यहां के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं कि अब कभी ऐसा नहीं करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें