
बगैर मास्क निकल पड़े स्टेशन पर, धूम्रपान भी किया तो हुआ जुर्माना
भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल ने मास्क नहीं लगाने, धूम्रपान करने एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही अंजाम दे डाली। भोपाल मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है। इसके लिए नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ साथ नियमित उद्घोषणा द्वारा यात्रियों से स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में मास्क का उचित उपयोग करने, धूम्रपान नहीं करने तथा गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कुछ यात्रियों द्वारा रेल प्रशासन का सहयोग नहीं किया जा रहा है। माह अप्रैल-2021 से सितंबर-2021 तक मण्डल द्वारा स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में मास्क नहीं लगाने, धूम्रपान करने एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में मास्क नहीं लगाने वालों के 2170 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये-2,45,400/- बतौर जुर्माना वसूला गया। धूम्रपान करते हुए 37 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये-7,200/- बतौर जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार स्टेशन परिसर में गंदगी करते व्यक्तियों के 1363 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये-1,74,430/- बतौर जुर्माना वसूला गया।वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री विजय प्रकाश नें यात्रियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से रेल परिसर और गाड़ियों के डिब्बों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए रेल प्रशासन द्वारा निरंतर किये जा रहे प्रयासों में सहयोग करें। मास्क अवश्य लगाकर रखें, गंदगी ना फैलाएं, आपस में निर्धारित दूरी बनाकर रखें, हाथों को धोते रहें ताकि कोविड संक्रमण से निपटने में हम सफल हो सकें।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें