शिवपुरी। महल कालौनी चौराहे पर यूरो टाइल्स के पास मड़ीखेड़ा पानी की लाइन फूट गई है। प्लाष्टिक की बिछाई गई घटिया क्वालिटी की मड़ीखेड़ा लाइन में हितेची का कोना लगा और वह फुट गई। यह हितेची थीम रोड किनारे नाली का निर्माण कर रही थी। इलाके के लोगों ने नपा के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
यह वजह तो नहीं

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें