सड़क और नाली बनाने की मांग
मकरोनिया। आम आदमी पार्टी मकरोनिया नगर की संत रविदास वार्ड क्र 16 इकाई ने वार्ड में सड़क एवं जल निकासी के लिए नाली की उचित व्यवस्था की मांग के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । इसके लिए पहले पार्टी पदाधिकारियों ने वार्ड में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया । आप नेत्री श्रीमती हेमलता अहिरवार ने बताया लोगों को सड़क व नाली न होने से काफी असुविधा हो रही है । उस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी आप पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मांगो को पूरा किया जाएगा । इस दौरान मुख्य रूप से श्रीमति हेमलता अहिरवार , वार्ड प्रभारी बदन अहिरवार , वार्ड अध्यक्ष राम कुमार अहिरवार , वार्ड कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अहिरवार , सदस्य गोलू अहिरवार, नंदलाल अहिरवार , भागीरथ , छोटेलाल , लोकेश , वीरू, भुजबल, मुकेश (दाल वाले) गोलू, आदर्श ,नंदू, राजा बाबू, वार्ड वासी आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें