शिवपुरी। कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन द्वारा आज जिला कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह को 37 कोरोना किट्स भेंट की।फाउंडेशन के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों के बचाव हेतु इन किट्स का वितरण चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन इंडिया के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा के आग्रह पर किया जा रहा है। इस अवसर पर मौजूद सत्यार्थी फाउंडेशन के सलमान खान ने बताया कि इन किट्स में बड़े ऑक्सीजन कन्स्रट्रेटर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, न्यूबोलाइजर,पीपीई किट्स,बीपी मीटर, ऑक्सीजन सिलिंडर,सहित 16 तरह के अन्य बचाव उपकरण एवं दवाएं शामिल है।
सत्यार्थी फाउंडेशन ने सीसीएफ के सहयोग से इन किट्स का वितरण शिवपुरी जिले के अस्पतालों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में करने का काम हाथ में लिया है।आज इसी क्रम में प्रतीकात्मक रूप से किट्स कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को सौंपी गई।इस अवसर पर सीसीएफ के सदस्यों के अलावा रेडक्रास उपाध्यक्ष आलोक इंदौरिया, सचिव समीर गांधी,राकेश शर्मा, पीएनडीटी कमेटी सदस्य श्वेता गंगवाल, संजीव बिलगेंया, राजेश जैन प्रेम स्वीट्स राजेन्द्र राठौर, राहुल गोयल,डॉ पवन जैन,डॉ एम एल अग्रवाल, डॉ संजय ऋषीश्वर आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें