शिवपुरी। यदि कैंप में हासिल ज्ञान और शिक्षा को अपने दैनिक जीवन में भी उतारेंगे तभी इस कैंप में आना सार्थक होगा उक्त बातें आज चल 35 बटालियन NCCद्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय एटीसी कैंप की क्लोजिंग सेरेमनी मैं कैंप कमांडेंट कर्नल धीरेंद्र सिंह द्वारा एनसीसी कैडेट्स के सामने कहीं गई! कर्नल सिंह के अनुसार यदि अनुशासन और समय प्रबंधन का ध्यान रखा जाए तो कठिन से कठिन लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है तथा एक एनसीसी कैडेट भारत का जिम्मेदार नागरिक बन सकता है और देश सेवा कर सकता है
बटालियन द्वारा आयोजित इस सात दिवसीय कैंप के समापन के अवसर पर कैंप में उपस्थित लगभग 250 एनसीसी कैडेट्स ने अपने कैंप के अनुभव साझा किए तथा खुशी खुशी अपने अपने महाविद्यालय की ओर रवाना किए गए कैंप के अंतिम दिन एनसीसी कैडेट्स को उनका यात्रा भत्ता वितरित किया गया तथा कैंप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं जो आयोजित की गई थी उनके प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए साथ ही कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनसीसी कैडेट्स को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आंचल कुमार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना, शासकीय महाविद्यालय गुना की एनसीसी अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनीता केमोर, बटालियन के सूबेदार मेजर जय राम जाट ,नायब सूबेदार जसविंदर, सीएचएम संजय पवार, मुथप्पा, सुखदेव, हरिराम ,सूबेदार रमेश के साथ-साथ बटालियन का अन्य पी आई स्टाफ तथा बटालियन का सिविल स्टाफ लेखापाल राजेंद्र कुमार रजक, आर एस जादौन, आशीष अली ,नरेंद्र आदि सभी लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें