पीएम की वोकल फॉर लोकल पर अन्नापूर्णा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शुरू किया
शिवपुरी। शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित अन्नपूर्णा स्वयं स्वसहायता समूह शिवपुरी ने शिवपुरी के तात्या टोपे परिसर में लोकल मार्ट की शुरूआत की। इसका शुभारंभ कलेक्टर शिवपुरी ने किया। लोकल मार्ट की शुरूआत करने वाली महिलाओं और शहरीआजीविका मिशन के कार्यों की सराहना की। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार ने कहा कि जिले में इस प्रकार का पहला उपक्रम आज शुरू हो रहा है, इसे आगे बढ़ाने के लिए और प्रयास किये जाएं उन्होंने कहा कि इसी तरह की पहल अन्य विकासखंडों में की जाये। उल्लेखनीय है कि लोकल मार्ट डे यू एन यूएलएम के द्वारा शहरी क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा लोकल मार्ट के माध्यम से शहरी एवम् ग्रामीण स्तर पर समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद को बाजार तक पहुंचाया जासकेगा। इस रूरल मार्ट में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित घरेलू उत्पाद विक्रय किये जाते हैं। इन उत्पादों में मसाले, घी, साबुन, रूई बत्ती, शहद, दाल, हस्त एवं बांस निर्मित कंगन,हार, सजावटी सामान, सेनेटरी पेड, वर्मी कम्पोस्ट , दिवाली के लिए इंडोर प्लांट गमले सहित आदि शामिल हैं। लोकल मार्ट की स्थापना से प्रधानमंत्री की वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को मूर्तरूप दिया जा सकेगा। अन्नपूर्णा स्वयं सहायता समूह की श्रीमती कमलेश कुशवाह श्रीमती नीलम प्रजापति ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारे द्वारा अच्छी क्वालिटी के पापड़ हाथ से बने बांस के प्रोडक्ट एवं दिवाली के लिए घरों में सजाने वाले पौधों को गमलों सहित कम मूल्य पर बेचा जा रहा है आज हमारे समूह की महिलाओं द्वारा ₹1000 के मूल्य की सामग्री बेची गई जिससे कि हम सभी महिलाओं को बहुत खुशी हो रही है हम आशा करते हैं कि आगे भी हमारे जिले के जिलाधीश श्री अक्षय कुमार एवम् शहरी आजीविका मिशन के अधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें