शिवपुरी। स्वस्थ शिवपुरी स्वच्छ शिवपुरी सुंदर शिवपुरी आज के टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर होने जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं हमारी पूजनीय अम्मा महाराज श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया जी का जन्मदिन भी मनाया जाएगा और गीत और संगीत के माध्यम से संपूर्ण जिले में ममतामई श्रीमंत राजमाता साहब को याद किया जावेगा आज जो भी प्रतिभागी भाग लेना चाहें वह अपने नाम , गाने के बोल के साथ इस ग्रुप में send कर दे। आज प्रोग्राम 5 बजे से शाम 7 बजे तक ही किया जाएगा। समय के पश्चात आने वाले प्रतिभागियों को अगले रविवार के लिए नाम लिखा जाएगा।
देशभक्ति व धार्मिक गीतो को वरियता दी जाएगी।
स्थान : पर्यटक स्वागत केंद्र होटल सुख सागर के पास। छत्री रोड शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें