शिवपुरी। नगर के बाजारों में आज सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने को लेकर अभियान चलाया गया। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवम नगर पालिका ने मिलकर यह अभियान चलाया। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एनजीटी भोपाल प्रकरण क्रमांक 606/2018 के पालनार्थ पॉलीथिन के उपयोग, विक्रय एवम संग्रह पर पूर्ण प्रतिबंध है। इस रोकथाम के लिए 13 अक्टूबर 2021 को मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवम नगर पालिका टीम द्वाराजनजागृति के माध्यम से बाजार में समझाइश दी गई कि अगर भविष्य में पॉलीथिन का उपयोग करते पाया गया तो चालान एवम अन्य नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गुना की ओर से भूपेंद्र सिंह नरवरिया सहायक यंत्री, केएस राठौड़ केमिस्ट मौजूद रहे जबकि नगर पालिका शिवपुरी की ओर से गोविंद प्रसाद भार्गव स्वास्थ्य अधिकारी, योगेश शर्मा स्वक्षता निरीक्षक, सफाई दरोगा नारायण वैश्य सहित टीम मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें