दीपक खुद उतरे मैदान में दोस्तों की मदद से पकड़ा लेपटॉप चोर, पुलिस को सौंपा तो खिली बांछे
शिवपुरी। फिजिकल थाना पुलिस की गश्त व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबु दीपक शर्मा के घर की पतारसी कर डाली। दीपक ने बताया कि फिजिकल पर उनके सरकारी आवास में चोरों ने जमकर पतारसी की। कपड़े, सामान उलट पुलट डाला। ताले तोड़े सामान समेटा और फिर लेपटॉप, डीएसएलआर कैमरा सहित नगदी लेकर चलते बने। जब शर्मा को पता लगा तो उन्होंने फिजिकल पुलिस को जानकारी दी। मोके पर एसआई गौरीशंकर शर्मा टीम के साथ पहुंचे। इधर रोचक पहलू यह है कि बाबू दीपक ने अपने दोस्तों की मदद लेकर घर से लेपटॉप चुराने वाले चोर को दबोच लिया। उसके पास से लेपटॉप मिला जिसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पूछताछ के बाद 2 अन्य को उठाया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें