शिवपुरी। आपके स्वास्थ्य की फिक्र आपको हो या न हो लेकिन स्वास्थ्य महकमा आपकी फिक्र में डूबा हुआ है। यही वजह है कि नगर के 4 मंदिर माँ राज राजेश्वरी, केला माता मंदिर, माँ काली मंदिरआदि पर किया जा रहा है। यहां दर्शनों को आने वाले भक्तों को वेक्सीन लगाई जा रही है। आप एक पंथ दो काज कर सकते हैं यानि दर्शन और वेक्सिनेशन एकसाथ एक ही रूट पर हो सकता है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर ने बताया कि मन्दिर में सुबह से रात 10 बजे तक वेक्सिनेशन किया जा रहा है। बता दें कि वेक्सिनेशन हर इंसान के लिये बेहद आवश्यक है क्योंकि कोरोना के मरीज फिर सामने आ रहे हैं। आज ही नगर के मनियर में सलमान खान पॉजिटिव निकला है।
इधर हुआ उदघाटन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें