भिंड। मध्यप्रदेश संस्कृति साहित्य अकादमी भोपाल के पाठकमन्च के बैनर तले गत दिवस पाठकमन्च केंद्र संयोजक इटावा रोड भिण्ड की समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न हुई जिसमें देश के नामचीन साहित्य कार डॉ नरेंद्र कोहली जी की पुस्तक शरणम एवम मनोज सिंह द्वारा रचित पुस्तक मैं आर्य पुत्र हूँ का पठन पाठन एवम विस्तृत चर्चा की गई। पुस्तक चर्चा में जिले के वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार जन उपस्थित रहे। पुस्तक की मुख्य समीक्षा उमा शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके अलावा पुस्तक पर अपने विचार राम कुमार पांडे, सुखदेब सिंह सेंगर अशोक सोनी, श्रीमती आशा भदौरिया ने व्यक्त किये। इस अवसर पर श्रुति शर्मा संगीता, ज्योति शर्मा, प्रांजल शर्मा शशिकांत राजौरिया उमा शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें