शिवपुरी। म.प्र. शिक्षक संघ के चुनाव विगत दिवस शिवपुरी में संपन्न हुए। इसके अंतर्गत शिवपुरी ब्लॉक की तहसील ,ब्लाक एवं नगर इकाइयों का चुनाव ,निर्वाचन अधिकारी श्रीराधेश्याम गुप्ता एवं पर्यवेक्षक श्रीसंजय शिवहरे की उपस्थिति में निर्विरोध संपन्न हुए। विगत दिवस शनिवार दिनांक 2 अक्टूबर को कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। जिसमें श्रीअनिल निगम को तहसील अध्यक्ष, श्री कृष्ण राम बंसल को ब्लॉक अध्यक्ष एवं श्री दीपेंद्र शर्मा को नगर इकाई अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। अध्यक्ष के साथ-साथ सचिव एवं कोषाध्यक्ष भी निर्विरोध निर्वाचित हुए इसमें ब्लॉक सचिव श्री राजेश सैन तहसील सचिव श्री प्रहलाद गुप्ता एवं श्रीमती ललिता राजपूत को नगर इकाई का सचिव निर्वाचित किया गया ।साथ ही कोषाध्यक्ष पद हेतु ब्लॉक से श्री सुल्तान सिंह बघेल तहसील से श्रीमती शशि श्रीवास्तव एवं नगर इकाई से श्री जगदीश धाकड़ को निर्विरोध रूप से निर्वाचित किया गया। इसके साथ ही तीनों इकाइयों में चार-चार कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन किया गया तथा 2 सदस्य मनोनीत किए गए माल्यार्पण कर सभी को बधाई दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें