
माँ काली दरबार सुभाष कॉलोनी में धर्मायोजन जारी
शिवपुरी। नगर के न्यू ब्लॉक में अनेक सालों तक स्थापित रहा माँ काली माता का दरबार अब स्थाई रूप से नगर की सुभाष कॉलोनी में पहुंच गया है। माता दरबार के भक्त मदन गोयल ने बताया कि कोरोना के चलते इस साल भी पंचमी को होने वाला विशाल जगराता आयोजित नहीं होगा। साथ ही माता दरबार में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ही भक्तों को आने दिया जा रहा है। माता की अखंड ज्योत, सुबह शाम आरती, भजन जारी हैं वहीं माता माध्यम से भक्तों के कष्ट का निराकरण किया जाता है। सभी भक्तों से अनुरोध है कि मास्क लगाकर सुरक्षित दूरी से दरबार में प्रवेश करें जिससे असुविधा न हो और प्रशासन के निर्देश का पालन भी होता रहे। जय माता दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें