307 दिव्यांगजनों को 70.19 लाख रूपए के कुल 470 सहायक उपकरणों का वितरण
शिवपुरी। गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण शिविर का आयोजन किया गया। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में मानस भवन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसिकल वितरित करने का अवसर मिला। मैं इन भाइयों को ’दिव्यांग’ नहीं, ’विशेष सामर्थ्यवान’ कहूंगी क्योंकि उनमें एक विशेष क्षमता है जो बहुतों में नहीं होती वह है उनका हौसला। “सबका साथ—सबका विकास” में ये भी भागीदार हैं। कार्यक्रम में 307 दिव्यांगजनों को 70.19 लाख रूपए के कुल 470 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह उपस्थित रहे। साथ ही जिला पंचायत सीईओ एचपी बर्मा, एडीएम उमेश शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक (गेल, विजयपुर) डी.के.जैन, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) ए.एम.त्रिपाठी, उपमहाप्रबंधक (पाईप लाईन, शिवपुरी) के.सी.द्विवेदी की भी उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। वितरण शिविर में 83 मोटराइज्ड ट्रायसाईकिल , 85 ट्रायसाईकिल, 34 व्हीलचेयर, 07 सी.पी. चेयर , 156 बैसाखी, 45 वॉकिंग स्टिक, 35 श्रवण यंत्र, 02 ब्रैल किट एवं स्मार्ट फोन, 11 स्मार्ट कैन, एक डैली प्लेयर एवं 11 एम.एस.आई.ई.किट दिव्यांगजनों को प्रदान किए गए।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 में दिये कनेक्शन
कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे ने 84 हितग्राहियों को किया गैस कनेक्शन का वितरण
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के प्रथम चरण के बाद दूसरा चरण भी शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.5 के तहत सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित रहीं।
मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में 84 महिला हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने इन महिला हितग्राहियों को गैस चूल्हा दिए और उन्हें बधाई दी और कहा कि #शिवपुरी में आज #उज्ज्वला_योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरित किए। अपने सेवा-क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की इस महत्वाकांक्षी योजना को क्रियान्वित करने के लिए मैं व्यक्तिगत पहल की भावना से काम करती रहूंगी। महिलाओं की समृद्धि @BJP4India का सपना है। महिला हितग्राहियों ने भी निशुल्क गैस कनेक्शन मिलने पर मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को धन्यवाद दिया।
कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। उसी दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एंबुलेंस लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने और उन्हें समय पर स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराने में सहायक होगी। कहा कि आज शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा प्रदत्त ऐंबुलेंस लोगों को समय पर स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराने में सहायक होगी। उल्लेखनीय है कि परिवार एजुकेशन सोसायटी की ओर से दो एंबुलेंस प्रदान की गई है। इनमें से एक एंबुलेंस पिछोर और एक खोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें