दीपा रस्तोगी (क्रमांक 220)
शुभम खरे (484)
अनिल वर्मा (746)
दिलीप जाटव (744)
रवि बाथम (968)
राजू रजक (140)
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। गेल कोचिंग के सात प्रतिभावान छात्रों ने पाया नियुक्ति पत्र। गेल कोचिंग संचालक निर्भय गौड़ ने सभी अंग्रेजी शिक्षकों को बधाई दी। गेल कोचिंग से पिछले 30 सालों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन का सिलसिला निर्बाध रूप से जारी है। धमाका टीम की तरफ से बहुत बहुत बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें