शिवपुरी। भ्रूण मामले में बन्द हुआ सिद्धि विनायक अस्पताल 4 अक्टूबर से खुलने जा रहा है। अस्पताल खोले जाने के 16 सितंबर के आवेदन को सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन ने आज हरि झंडी दे दी। महिला रोग, उपचार, ऑपरेशन को छोड़कर सभी तरह के इलाज सिद्धि अस्पताल में हो सकेगा। आयुष्मान योजना के इकलौते अस्पताल सिद्धि के ताले खुलने से कई मरीजो को लाभ मिलने की उम्मीद है। हालांकि जांच में किसी तरह की आंच आई तो आगे क्या होगा अभी कहना जल्दबाजी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें