इंदौर। कल रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत Jyotiraditya M Scindia द्वारा आध्यात्मिक, व्यापारिक और पर्यटन के दृष्टिकोण को देखते हुए इंदौर से सूरत, जोधपुर एवं प्रयागराज की सीधी विमान सेवाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया जायेगा। पड़ोस के इन तीनों राज्यों से जुड़ने पर इंदौर के पंखों को एक और नई परवाज़ मिलेगी। दिवाली पर इंदौर को मिलने जा रही इन सौगात को लेकर जनता में उत्साह औरखुशी का माहौल है। लोगों ने सिंधिया का आभार प्रकट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें