शिवपुरी। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी पहुंच चुकी हैं इसके पहले उन्होंने ग्वालियर में वातानुकूलित छात्रावास एवम हॉकी पवेलियन का भूमि पूजन किया। इन पर खेल विभाग 900 करोड़ खर्च करेगा। उक्त बड़ी राशि से ग्वालियर को यह दो सौगात मिली हैं जो जल्दी ही तैयार हो जाएंगे। श्रीमंत इसके बाद शिवपुरी पहुंचीं है। नगर में आने के बाद सबसे पहले स्थान स्थान पर श्रीमंत का स्वागत होता रहा जिसके बाद बायपास स्थित मेसी ट्रैक्टर के शोरूम पर पहुंची यहां दिलीप मुद्गल के मुद्गगल मोटर्स का उद्घाटन किया जिसके बाद आप मानस भवन पहुंची यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी जहां जिले के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे उसके बाद बिजली कंपनी के स्वर्गीय अजय श्रीवास्तव और जिले के वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर शर्मा के निधन के बाद उनके घरों पर शोक जताने जाएंगी और बाद में शिवपुरी से रवाना होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें